Wednesday, January 14, 2026

”पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं’’: योगी के मंत्री की फटकार

स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान एक नहर में गंदगी मिलने पर अफसरों को फटकार लगाई और कहा ”पूरा का पूरा पैसा डकार जाना ठीक नहीं.” उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सिंह जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर यहां गरौठा में सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे.

इस दौरान नहर में गंदगी मिलने पर वह खफा हो उठे और अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा ” सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब के खेत में पानी पहुंचे. पैसा कमाना बुरी बात नहीं है, लेकिन पूरा का पूरा पैसा डकार जाना बुरी बात है .’’

मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा यह कहे जाने पर कि वह इस संबंध में पता करते हैं, सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा ” आप क्या पता करेंगे? देखिये क्या देखना है. करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन नहरों की सफाई नहीं हो पाती.’’

Read More

Dholera, as a Real Estate investment prospect, draws investors from Delhi-NCR

Property Samwaad, a premier online news channel on Real Estate development & Investment and Property laws, hosted an event on upcoming  Dholera SIR (Special...